Bihar Pension Scheme Payment Increase : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी घोषणा: पेंशनधारियों को अब ₹1100 प्रतिमाह

Bihar Pension Scheme Payment Increase:- बिहार के सभी पेंशन धारियों के लिए अभी-अभी मुख्यमंत्री जी की तरफ से एक बहुत ही बड़ी घोषणा की गई है और आप सभी के लिए एक बहुत ही अच्छी खुशखबरी यहां पे निकल के आ रही है कि अब आप लोग का जो यहां पे पेंशन है उसको यहां पे बढ़ा दिया गया है। पहले आप लोग को ₹400 प्रति महीना यहां पे दिया जाता था लेकिन अब जो है आप लोग को ₹1100 प्रति महीना यहां पे मिलने वाला है। क्योंकि इसकी घोषणा जो है अभी-अभी मुख्यमंत्री जी की तरफ से यहां पे किया गया है।

मैं आप लोग को लाइव सारा कुछ यहां पे दिखाने वाला हूं और ऑफिशियल जो जानकारी है वो मैं आप लोग को यहां पे देने वाला हूं।

Bihar Pension Scheme Payment Increase : Overviews

Post Name Bihar Pension Scheme Payment Increase : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी घोषणा: पेंशनधारियों को अब ₹1100 प्रतिमाह
Post Type Sarkari Yojana New Update
Scheme Name सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (वृद्धजनों , दिव्यांगजनों और विधवा पेंशन)
Benefit Amount Old : 400/-, New : 1100/-
Official Webistestate.bihar.gov.in/socialwelfare

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी घोषणा: पेंशनधारियों को अब ₹1100 प्रतिमाह

बिहार के पेंशन धारकों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली मासिक राशि में भारी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। अब तक ₹400 प्रति माह मिलने वाली पेंशन को बढ़ाकर सीधे ₹1100 कर दिया गया है। इस ऐतिहासिक फैसले का लाभ राज्य के करोड़ों वृद्ध, दिव्यांग और विधवा लाभार्थियों को मिलेगा। आइए जानते हैं इस घोषणा से जुड़ी सभी ज़रूरी जानकारी, तारीख़ें और इसका सीधा असर।

Bihar Pension Scheme Payment Increase ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पुष्टि

यहां पे देखिए, मैंने ऑफिशियल जो Twitter अकाउंट है उसको नीतीश कुमार जी का जो Twitter अकाउंट है वो मैंने यहां पे ओपन किया है और यहां पे देखेंगे कि कुछ देर पहले लगभग 1 घंटा पहले जो है यहां पे एक जो ट्वीट है वो यहां पे किया गया है और उनके तरफ से इसके बारे में जो जानकारी है वो आप लोग यहां पे दिया गया है।

Bihar Pension Scheme Payment कितनी बढ़ी पेंशन?

यहां आप लोग का जानकारी दिया हुआ है। यहां देखिए आप लोग का बताया गया है कि “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धा जनों, दिव्यांग जनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने ₹400 की जगह ₹1100 पेंशन मिलेगी।”

यानी दोस्तों यहां क्या है कि पहले जो आप लोगों को ₹400 मिलता था उसको ₹1100 कर दिया गया है और यह सभी के लिए किया गया है। चाहे वृद्धा पेंशन का आप लाभ लेते हैं या फिर दिव्यांग पेंशन का या फिर विधवा पेंशन का सभी के लिए जो पैसा है उसको यहां पे बढ़ा दिया गया है।

Bihar Pension Scheme Payment Increase : Official Notice

जुलाई से लागू होगी नई दर

यहां जानकारी दिया हुआ है कि सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। यानी कि अगले महीने जुलाई से आप लोग का जो पेंशन मिलेगा वह आप लोग को यहां पे बढ़ा हुआ पेंशन मिलेगा। आप लोग को ₹1100 जो है वो यहां पे मिलने वाला है।

हर महीने की 10 तारीख को मिलेगा पैसा

उसके बाद यहां पे जानकारी दिया हुआ है कि सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। यानी दोस्तों, यहां पे क्या है कि आप लोग का जो पैसा है वो हर महीने 10 तारीख को यहां पे भेजा जाएगा।

तो हर महीने 10 तारीख को आप लोग को पैसा मिलेगा और अगला जो 10 आप लोग यहां पे आने वाला है यानी कि 10 जुलाई 2025 को उस दिन आप लोग का जो पैसा आएगा वो ₹1100 यहां पे आने वाला है। 400 की जगह अब जो है 1100 आप लोग को यहां पे मिलने वाला है।

1 करोड़ 96 लाख से ज़्यादा लोगों को लाभ

यहां पे जानकारी दिया हुआ है कि इससे 1 करोड़ 96 लाख 92 हजार 55 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी। यानी कि इतने लाभार्थी हैं जिनको कि जो है इस योजना के अंतर्गत यहां पे लाभ मिलने वाला है।

Bihar Pension Scheme Payment Increase : Important Links
Check Official Notice Click Here
Home Page Sacchi Target.com
Bihar Pension Scheme Payment Increase Official Notice

निष्कर्ष: सभी पेंशनधारियों के लिए बड़ी राहत

तो यह आप सभी के लिए बहुत ही अच्छी खुशखबरी है क्योंकि ऑफिशियल जो है नीतीश कुमार जी के तरफ से आप लोग का ट्वीट किया गया है। तो यह आप सभी के लिए जो है बहुत ही अच्छी खबर है कि अब जो है ₹400 की जगह आप लोग को ₹1100 मिलने वाला है। अगर आपके घर परिवार या फिर रिश्तेदार में कोई जो है इसका यहां पे लाभ लेते हैं तो उनको जानकारी दे दीजिए कि अब जो है आप लोग को ₹1100 मिलने वाला है।

और अगर हो सके तो आप जो है इस को उनको शेयर कर दीजिएगा ताकि उनको जो है जानकारी मिल पाएगा। बाकी सारा कुछ मैंने आप लोग को यहां पे दिखा दिया है और यह सभी के लिए बहुत ही अच्छी खुशखबरी है।

Leave a Comment